विप्लव गुप्ता पेंड्रा. मरवाही वनमंडल में एक बार फिर भालुओं का आतंक गहराने लगा है, आज फिर एक ग्रामीण महिला पर भालू ने हमला बोला है .घटना ग्राम मुगुरदा की है, जहां प्राथमिक शाला चाकाडांड़ में मध्यान्ह भोजन बनाने वाली मानमति भोजन बनाकर स्कूल से वापस घर लौट रही थी. तभी उसका भालू से सामना हो गया और भालू ने हमला कर महिला को घायल कर दिया. पीड़िता को ग्रामीणों की सहायता से 108 से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मरवाही लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

 

बता दें कि ग्राम मुगुरदा के प्राथमिक शाला चाकाडांड़ तक आने के लिए पक्का रास्ता नहीं है छात्रों को जंगल से गुजरकर स्कूल पहुंचना पड़ता है और कई बार भालू का आमना-सामना भी हो जाता है.

पालकों की मानें तो कई बार शिकायत करने के बाद भी आज तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ है, पालकों को स्कूल भेजते समय हमेशा डर बना रहता है कि उनके बच्चों पर कहीं जानवर जानलेवा हमला न कर दे. लेकिन बच्चो की पढ़ाई भी जरूरी है, इसलिए मजबूरी में उन्हें पढ़ने यहां भेजना पड़ता है.

वन विभाग की माने तो बेर का सीजन है इसलिए भालू गांव की तरफ पलायन कर रहे हैं और ग्रामीणों से जंगली जावनवरों का आमना-सामना हो रहा है, तो वहीं ग्रामीण का साफ कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है जिसकी वजह से उन आए दिन भालुओं और कई जंगली जानवरों के हमलों से डर कर रहना पड़ता है.