अहमदाबाद. महेसाणा पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बारिश के बीच मेहसाणा में फुवारा सर्कल के पास सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. यहां गणेश को गार्ड ऑफ ऑनर देने की परंपरा मूल बड़ौदा राज्य के सयाजीराव गायकवाड़ शासक के काल से चली आ रही है.

पुलिस द्वारा 1921 से गणेश जी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है. इस मंदिर में गणेश जी की मूर्ति की विशेषता दाहिनी ओर सूंड होना है. 1917 में स्थापित इस मंदिर में हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. मंदिर के पुजारी के अनुसार निरंजन दास गुरु ने यहां की जमीन 1911 में खरीदी थी और मंदिर का निर्माण 1917 में हुआ था. यह परंपरा इस साल भी जारी है. मेहसाणा शहर में फव्वारे के पास सिद्धि विनायक मंदिर की महिमा कई गुना है. मेहसाणा शहर और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं.

मेहसाणा पुलिस द्वारा गणेश महोत्सव के दौरान गायकवाड़ की सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. फिर इस साल भी महिला पुलिस कर्मियों ने गणपति बापा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उल्लेखनीय है कि गणपति बापा की स्थापना के समय मेहसाणा पुलिस में गणपति बापा को सौ वर्ष तक गार्ड ऑफ ऑनर देने की परंपरा रही है. वडोदरा के सयाजीराव गायकवाड़ ने इस मंदिर में गणपति महोत्सव की शुरुआत की थी और तब से पुलिस द्वारा दादा को गार्ड ऑफ ऑनर देने की परंपरा जारी है.