दतिया. कोरोना आपदाकाल में झोला छाप डॉक्टरों की दवाई दुकानें भी फल फूल रही है. ऐसे लोग बुखार की दवाई देकर लोगों का उपचार भी कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों का खुला उलंघन भी किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक हाकिम भीड़ के बीच लोगों को बुखार की दवाई बांट रहे थे. मोहल्ले के लोगों की शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों में कोई सुध नहीं ली, जिससे मोहल्ले के नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है.

डॉक्टर के घर के बाहर और मोहल्ले में आधा सैकड़ा लोगों की भीड़
तलैया मोहल्ला में एक झोलाछाप डॉक्टर सुहैल खान उर्फ अमिताभ बच्चन के घर पर आज अच्छी खासी भीड़ जमा थी. यह डॉक्टर बुखार की दवा देकर दावा करता है कि उसकी दवा से हर तरह का बुखार ठीक हो जाता है. उसके झांसे में आकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग रोजाना एकत्र हो रहे है और वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. दवा देने के लिए झोलाछाप डॉक्टर सुहैल मरीजों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं करवा रहे थे. आधा सैकड़ा मरीजों के एक जगह एकत्र होने से मोहल्ले के लोग कोरोना का संक्रमण फैलने की लेकर सशंकित है.

सूचना के बाद भी पुलिस या प्रशासन का एक भी नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा
मोहल्ले के लोगों ने पुलिस सहित तहसीलदार, कलेक्टर और सीएमएचओ तक को सूचना दी. मोहल्ले वालों ने बताया कि बुखार के आधा सैकड़ा से ज्यादा मरीज झोलाछाप डॉक्टर के बाहर एकत्र हैं, इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बाद भी पुलिस या प्रशासन का एक भी नुमाइंदा मौके पर नहीं पहुंचा. झोलाछाप डॉक्टर के घर एवं बाहर घंटों तक भीड़ जमा रही.

लोग खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे

मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने झोलाछाप डॉक्टर से सवाल किया कि प्रशासन आदेश दे चुका है कि कोई भी डॉक्टर बुखार के मरीजों को दवा नहीं देगा. बुखार के मरीजों को सीधा अस्पताल भेजा जाएगा. फिर भी आप भीड़ लगाकर दवा दे रहे हो. उन्होंने कहा कि मैं तो दवा देता हूं अगर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे तो मैं क्या करु. वहीं इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी सफेद झूठ बोल रहे हैं कि उनके पास न कोई सूचना आई और न ही उनके संज्ञान में है. इस संबंध में डॉ आरबी कुरेले, सीएमएचओ दतिया ने कहा कि मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है.