जगदलपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के लिए 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरु हो गया है, लेकिन यहां एक चमत्कार हो गया है. वो ऐसा कि यहां मृत व्यक्ति मतदान करने पहुंच रहे है. इन मृत व्यक्तियों को देखकर निर्वाचन अधिकारी चौक गए है. दऱअसल जगदलपुर विधानसभा के बूथ क्रमांक 25, 13 और 117 में लगभग 550 लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब है. मतदाता सुबह से पोलिंग बूथ में पहुंच रहे हैं लेकिन उन्हें निरासा हाथ लग रहा और वापस घर लौट रहे हैं.
जिंदा व्यक्ति को चुनाव आयोग मृत बता रहे हैं उनका नाम सूची में नहीं होने के बात कह रहे हैं. जिस वजह से मतदाताओं को मतदान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि बताया जा रहा है कि उन्हें किसी प्रकार का फॉर्म भरवाया जा रहा है. जिसके बाद वे मतदान कर सकेंगे.
एक मतदाता मदन मोहन मालवीय वार्ड के निवासी स्वरूप राज दास ने बताया कि जब तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है, किसी को भी मृत घोषित नहीं किया जा सकता, फिर उनके साथ ऐसा क्यों हुआ. उनका कहना है कि यहां से करीब 50 लोग ऐसे है जिन्हें या तो मृत घोषित कर दिया गया है या फिर उनका नाम ही लिस्ट में नहीं है. इस तरह करीब 550 लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JScHF7WGu1o[/embedyt]
ऐसे उन तमाम लोगों का भी कहना है जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. क्योंकि उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया है. ऐसे करीब 550 मतदाता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि निर्वाचन आयोग एक तरफ आयोग लोगों को मतदान देने के लिए जागरुक कर रही है, लेकिन दूसरी ओर मतदाताओं का नाम सूची में शामिल न होना कहीं न कहीं लापरवाही बरती जा रही है.
बता दें कि जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 84 हजार 420 मतदाता है, इनमें 89 हजार 448 पुरूष, 94 हजार 949 महिला तथा 23 तृतीय लिंग के मतदाता है.