पटना. सोशल मीडिया पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते-बाेलते शादी और सुहागरात की बात भी बोल गए. उनके बोलते ही महिलाएं असहज महसूस करने लगीं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में महिलाएं पहले से ज्यादा साक्षर हैं. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि लड़कियों के पढ़ने-लिखने से जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. अपनी बात को समझाने के लिए उन्होंने कहा, ‘लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है न. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत …, उसको …. कर दो. इसी में संख्या घट रही है.’

इसे भी पढ़ें – आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खेला बड़ा दांव, आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत करने की कही बात…

नीतीश कुमार की इस बात पर कुछ नेता तो हंस रहे थे कुछ दंग थे. वहीं महिलाएं बेहद असहज दिखीं. वीडियो में सीएम नीतीश ने कहा कि पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रजनन दर जो पहले 4.3 प्रतिशत थी, अब गिरकर 2.9 प्रतिशत हो गई है. यदि कोई लड़की मैट्रिक पास है, तो प्रजनन दर औसतन दो प्रतिशत तक कम हो जाती है. यदि उसने स्कूली शिक्षा पूरी कर ली है, तो यह राष्ट्रीय स्तर पर 1.7 प्रतिशत तक गिर जाती है. साक्षरता दर 2011 की जनगणना में 61% से बढ़कर 79% से अधिक हो गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक