लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 5 ऐहिहासिक इमारतों में हेरिटेज होटल बनाने की कवायद शुरु हो गई है. यह कदम राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बताया जा रहा है. जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिल सके. जिसके तहत 5 ऐतिहासिक इमारतों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि 5 ऐहिहासिक इमारतों में छतर मंजिल और रोशन-उद्दौला कोठी शामिल है. इसके अलावा कोठी गुलिस्ताने इरम के साथ कोठी दर्शन विलास भी शामिल है. साथ ही फरहद बख्स कोठी भी इन इमारतों में शामिल है. जिन्हें हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील किया जाएगा. हेरिटेज होटल बनकर पर्यटकों से गुलजार होंगी.
इसे भी पढ़ें- यूपी में का बा…! कानपुर की घटना पर नेहा सिंह राठौर का VIDEO, योगी सरकार पर साधा निशाना
छतर मंजिल लखनऊ का एक ऐतिहासिक भवन है. इसके निर्माण का प्रारंभ नवाब ग़ाज़ीउद्दीन हैदर ने किया. इस दुमंज़िली इमारत का मुख्य कक्ष दुमंज़िली ऊँचाई का है और उसके ऊपर एक विशाल सुनहरी छतरी है जो दूर से देखी जा सकती है. आजकल इसमें केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान का कार्यालय है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात घटना पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल, नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी
रोशन-उद-दौला कोठी जो क़ैसरबाग़ में है. अवध के दूसरे नवाब नसीरउद्दीन हैदर (1827-1837) के शासनकाल में ये कोठी प्रधानमंत्री के लिए बनाई गई थी. वहीं गुलिस्तान-ए-इरम का निर्माण नवाब नासिरउद्दीन हैदर-द्वितीय ने करवाया था. इस इमारत में नवाब की लाइब्रेरी थी, लेकिन बाद में ब्रिटिश हुकूमत ने इसे फार्म हाउस बना दिया. 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने इसे काफी हद तक ध्वस्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें- कानपुर की तरह एक और Video Viral : झोपड़ी पर आग लगने के बाद चला बुलडोजर, घर में रह रही बुजुर्ग महिला को भी किया गिरफ्तार
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक