विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने महाकुंभ-2025 (Maha Kumbh-2025) मेले के दौरान प्रयागराज में हेरिटेज वॉक आयोजित और संचालित करने के लिए दो एमओयू साइन किए हैं. यूपीएसटीडीसी ने ’रूबरू वॉक्स’ और ’एनरूट इंडियन हेरिटेज’ के साथ रणनीतिक साझेदारी की है. गौरतलब है कि यूपीएसटीडीसी ने हाल ही में ’गंगा जमुनी फाउंडेशन’ के साथ भी एक एमओयू साइन किया था.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने इन समझौतों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ये साझेदारियां प्रयागराज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, पर्यटन को प्रोत्साहित करने और आगंतुकों को संगम नगरी की ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का गहन अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है.
इसे भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025 : CM योगी ने मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी, अलग-अलग राज्यों में बाटेंगे महाकुंभ का न्यौता
पर्यटन मंत्री ने बताया कि ’एमओयू की शर्तों के तहत, रूबरू वॉक्स और एनरूट इंडियन हेरिटेज, प्रयागराज के प्रमुख स्थलों जैसे- संगम, इलाहाबाद किला, अक्षयवट और आनंद भवन आदि पर आधारित गहन शोध और योजनाबद्ध टूर डिज़ाइन करेगा. हेरिटेज वॉक प्रशिक्षित और बहुभाषी गाइडों द्वारा सटीक व रोचक विवरणों के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसका मकसद प्रतिभागियों को आकर्षक और ज्ञानवर्धक यात्रा अनुभव प्रदान करना है. इन वॉक्स को यूपी पर्यटन द्वारा पर्यावरण और भीड़ प्रबंधन के तय मानकों के अनुरूप पूरा किया जाएगा, ताकि पर्यटकों के लिए यह अनुभव सुरक्षित और यादगार हो.
जयवीर सिंह ने बताया कि रुबरू वॉक्स और एनरूट इंडियन हेरिटेज, प्रयागराज में होने वाले वॉक्स के संचालन का प्रबंधन करेगा, जिसमें बुकिंग, टिकटिंग और शेड्यूलिंग आदि शामिल हैं. महाकुंभ-2025 में यूपीएसटीडीसी की ओर से केंद्र आदि भी स्थापित किए जाएंगे, जो पर्यटकों को संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराएगा. यूपीएसटीडीसी इस पहल के जरिए आवश्यक अनुमतियां प्रदान करने, तय मार्ग, सुरक्षा-व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन जैसी सहायता उपलब्ध कराने के साथ विरासत स्थलों तक आगंतुकों की बेरोकटोक पहुंच सुनिश्चित करेगा. यूपीएसटीडीसी और रूबरू वॉक्स इस प्रयास को ’गंगा जमुनी वेबसाइट’ से जोड़ेंगे, जो वॉक में शामिल प्रतिभागियों की पहुंच और सुविधा को सुगम बनाएगा.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ’हेरिटेज वॉक के लिए ये साझेदारियां अहम हैं. यह उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि को संरक्षित और प्रचारित करने के प्रति यूपीएसटीडीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. महाकुंभ-2025 जैसे वैश्विक आयोजन के दौरान पर्यटकों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए यूपीएसटीडीसी का प्रयास सराहनीय है. पर्यटन विभाग की कोशिश है, कि ऐसे वॉक से आमजन जुड़ें और प्रयागराज की ऐतिहासिक धरोहरों को करीब से जानें। इसे उत्सव के रूप में मनाएं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें