नालंदा। जिले के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार से हीरो एशिया कप (मेन्स) हॉकी टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत हो रही है। इस बार बिहार पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, जिसे लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें पूल ए और पूल बी में बांटा गया है।

टूर्नामेंट का उद्घाटन

शुक्रवार सुबह टूर्नामेंट का पहला मैच मलेशिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। वहीं, दिन का सबसे बड़ा मुकाबला दोपहर 3 बजे से भारत और चीन के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 2:45 बजे करेंगे।

बिहार को पहली बार मेजबानी का मौका

इस बार एशिया कप की मेजबानी बिहार को मिली है। टूर्नामेंट का विजेता न केवल एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम करेगा, बल्कि सीधे FIH हॉकी विश्व कप 2026 (बेल्जियम और नीदरलैंड्स) के लिए भी क्वालीफाई करेगा। यह बिहार के खेल इतिहास के लिए बेहद गर्व का क्षण है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बिहार को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हाल के दिनों में बिहार ने खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां खेलो इंडिया यूथ गेम्स, एशिया रग्बी U20 चैम्पियनशिप और महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह का बयान

भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने टूर्नामेंट से पहले कहा कि बिहार आकर बहुत अच्छा लगा। यहां का माहौल और सुविधाएं शानदार हैं। उन्होंने बताया कि टीम पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी और हर मैच जीतने का लक्ष्य रखेगी।

मेजर ध्यानचंद को समर्पित शुभंकर ‘चांद’

टूर्नामेंट का शुभंकर ‘चांद’ है, जो हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को समर्पित है। यह शुभंकर बाघ के रूप में डिजाइन किया गया है, जिसके सीने पर पद्म भूषण का प्रतीक अंकित है। यह साहस, कौशल और जादूगरी का प्रतीक है। बिहार की धरती पर इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन राज्य की नई खेल पहचान को दर्शाता है। आज भारत और चीन का मुकाबला टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाएगा और दर्शकों को शानदार खेल देखने को मिलेगा।