वीरेंद्र कुमार/ बिहारशरीफ/नालंदा। हीरो मेंस एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट का उत्साह अब पूरे नालंदा जिले में चरम पर है। बुधवार को टूर्नामेंट की प्रतिष्ठित ट्रॉफी ‘गौरव यात्रा’ के तहत बिहार के 38 जिलों की यात्रा पूरी कर बिहारशरीफ पहुंची, जहां बड़ी पहाड़ी स्थित फिटनेस पार्क में इसका भव्य स्वागत किया गया।
ट्रॉफी का अभिनंदन किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधान पार्षद रीना यादव, जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक भारत सोनी, नगर आयुक्त दीपक मिश्रा, डीडीसी श्रीकांत खांडेकर और खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश मौजूद रहे। खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों ने भारी उत्साह के साथ ट्रॉफी का अभिनंदन किया।
इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टूर्नामेंट का सूत्रधार बताते हुए कहा कि यह अवसर नालंदा और बिहार के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि पूरी दुनिया की नजरें आज नालंदा पर हैं। यह अवसर बार-बार नहीं मिलता। विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि जिस बिहार को कभी पिछड़े राज्य के रूप में देखा जाता था, वहां अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी खेलने आ रहे हैं। यह दिन बिहार के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा।
बिहार की वैश्विक पहचान को नया आयाम
जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने आयोजन से बिहार की वैश्विक छवि में होने वाले सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला और युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह के बाद ट्रॉफी को राजगीर रवाना किया गया, जहां 29 अगस्त से टूर्नामेंट का आगाज होगा और विजेता टीम को यह ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
हॉकी का महाकुंभ राजगीर में
बिहार में पहली बार हीरो एशिया पुरुष हॉकी कप का आयोजन हो रहा है। 29 अगस्त से 7 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, चीनी ताइपे, मलेशिया, कोरिया, कजाखिस्तान और बांग्लादेश की 8 टीमें हिस्सा लेंगी। विजेता टीम को सीधे हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफिकेशन मिलेगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि राजगीर में दो इंटरनेशनल स्टैंडर्ड एस्टोटर्फ मैदान तैयार किए गए हैं, जिन्हें जर्मन इंजीनियरिंग से डिजाइन किया गया है। यह टर्फ इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन से अक्रेडिटेड हैं और फ्लडलाइट व स्प्रिंकलर सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक