दिल्ली. हीरो मोटोकार्प ने आज अपनी मच अवेटेड और स्टाइलिश बाइक हीरो एक्सट्रीम 200 R लांच कर दी. खास बात ये है कि ये बाइक दो साल पहले 2016 के आटो एक्सपो में पेश की गई थी. इसे तब कांसेप्ट बाइक के तौर पर पेश किया गया था. आज ठीक दो साल बाद 2018 के आटो एक्सपो के पहले इस बाइक को हीरो ने आफिशियली लांच कर दिया.
ये बाइक पूरी तरह से इंडिया में बनी है. हीरो मोटोकार्प के अधिकारियों का कहना है कि इस बाइक की शानदार खूबियां हैं इसका इंजन परफारमेंस, ब्रेकिंग परफारमेंस, इसका साउंड, इर्गोनामिक्स, हैंडलिंग और रोड पर चलने की खासियत. सिर्फ 4 सेकेंड में ये बाइक 0 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा की फर्राटा स्पीड से हवा में बातें करने की खूबी रखती है.

200 सीसी के ताकतवर इंजन से लैस ये बाइक सिंगल सिलेंडर इंजन पर 6500 आरपीएम का टार्क जेनरेट करती है. यानि ताकत के बारे में आप भूल ही जाइए. इस बाइक का इंजन बेहद ताकतवर है. जो न सिर्फ आपको हाईवे की रोड पर अच्छी राइड में मदद करेगा बल्कि शहर के भीड़ भरे ट्रैफिक में भी आपका सफर आरामदायक बनाएगा.
एक्सट्रीम 200 R के एलईडी पोजिशनिंग लैंप और एलईडी टेल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर और 8 स्टेप एडजस्टेबल मोनोशाक आपको आरामदायक सफर मुहैय्या कराएंगे. शानदार और ताकतवर डिस्क ब्रेक के साथ हीरो इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस भी दे रही है. खास बात ये है कि हीरो पहली बार अपनी किसी बाइक में रेडियल टायर दे रहा है. पांच आकर्षक रंगों में मौजूद ये बाइक बजाज पल्सर 200 औऱ टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 को कड़ी टक्कर देगी. हीरोकार्प के मुताबिक ये बाइक 40 किलोमीटर प्रति लीटर का आकर्षक माइलेज देगी जो कि इस क्लास की दूसरी बाइकों के मुकाबले कहीं बेहतर है. हीरो इसकी डिलीवरी अप्रैल से करेगा. इसे आटो एक्सपो में भी शोकेस किया जाएगा ताकि लोग इसकी खूबियों को जान सकें.
वैसे हीरो की बाइक्स और मारूति की कारों का कोई जवाब नहीं होता है. बेहद सस्ता मेंटीनेंस और शानदार परफारमेंस इन गाड़ियों की खासियत होती है. हीरो के सूत्रों के मुताबिक ये स्टाइलिश बाइस 80 से 85000 की कीमत पर मार्केट में उपलब्ध होगी. जहां इस सेगमेंट की दूसरी बाइक्स 1 लाख से ऊपर की रेंज में हैं वहीं हीरो की इस बाइक की खूबियों के साथ इसकी कम प्राइसिंग भी इसे कस्टमर्स की पसंद बनाएगा. तो आप भी 200 सीसी की बाइक खरीदना चाहते हैं तो हीरो एक्सट्रीम 200 R को एक बार जरूर देख लीजिए, हो सकता है ये बाइक आपको भी पसंद आ जाए.