Upcoming IPO Details: हीरो फ्यूचर एनर्जीज (एचएफई) ने 5000 करोड़ रुपये के आईपीओ की तैयारी तेज कर दी है. मुंजाल परिवार के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने बैंक ऑफ अमेरिका, नोमुरा, जेएम फाइनेंशियल और एक्सिस कैपिटल को निवेश बैंकर नियुक्त किया है.
यह कदम एचएफई को पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) निवेशकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने के बाद उठाया गया है, जिसके बाद कंपनी ने अपनी धन उगाहने की योजना को 3 हजार करोड़ रुपए से (Upcoming IPO Details) बढ़ाकर 5 हजार करोड़ रुपए कर दिया है.
Also Read This: EPFO ATM Withdrawal: जल्द लॉन्च होगी EPFO 3.0, ATM से निकाल सकेंगे पैसा, जानिए क्या है मंत्रालय की तैयारी…

इस आईपीओ के जरिए कंपनी के दो बाहरी निवेशक केकेआर और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इस संभावित आंशिक निकासी से एचएफई के शेयरधारिता पैटर्न में बदलाव हो सकता है, जबकि मुंजाल परिवार नियंत्रक शेयरधारक बना रहेगा.
HFE के पास सौर और पवन ऊर्जा (solar and wind power) दोनों सहित 5.2 गीगावाट अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता का परिचालन पोर्टफोलियो है. भारत में इसकी परियोजनाएं Rajasthan, Maharashtra, Tamil Nadu, Karnataka, Madhya Pradesh and Andhra Pradesh में फैली हुई हैं. इसके अलावा कंपनी ने यूके, यूक्रेन, सिंगापुर, वियतनाम और बांग्लादेश (Vietnam and Bangladesh) में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
Also Read This: Investment Scheme Details: 1 लाख के बन जाएंगे 31 लाख, जानिए इस लखपति स्कीम का नाम…
एचएफई की 43% बिजली बिक्री सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ दीर्घकालिक खरीद समझौतों के माध्यम से होती है. बाकी बिजली राज्य वितरण कंपनियों और हीरो ग्रुप सहित निजी औद्योगिक उपभोक्ताओं को बेची जाती है. क्रिसिल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विविधता कंपनी के क्रेडिट जोखिम को कम करती है.
एचएफई के चेयरमैन राहुल मुंजाल ने पिछले साल कहा था कि कंपनी 2030 तक अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 20 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी. इसमें सौर, पवन और बैटरी भंडारण परियोजनाएं शामिल होंगी. एचएफई की सहायक कंपनियों में हीरो विंड एनर्जी, हीरो सोलर एनर्जी और हीरो रूफटॉप एनर्जी शामिल हैं.
कंपनी ने 2012 में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश किया और 2017 में IFC से 125 मिलियन डॉलर का पहला निवेश प्राप्त किया. इसके बाद 2022 में KKR और मुंजाल परिवार ने 450 मिलियन डॉलर का संयुक्त निवेश किया. हीरो मोटोकॉर्प समर्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी भी सोमवार को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लॉन्च करने के लिए तैयार है. हीरो मोटोकॉर्प के पास एथर की लगभग 40% हिस्सेदारी है.
Also Read This: Upcoming IPO Details: कल खुलने जा रहा ये आईपीओ, जानिए Price Band और Issue Size…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें