हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की करिज्मा बाइक (karizma bike) से कौन परिचित नहीं है. इस बाइक ने बीते दशक में खूब धमाल मचाया और अब कुछ समय से फिर से चर्चा में बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस बाइक को इस साल के अंत तक बाजार में उतारेगी. जानकारी के अनुसार नई Hero Karizma को बिल्कुल नए लुक और डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, और ये नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी.

रिपोर्ट के अनुसार Hero इस साल के अंत तक बाजार में अपनी आयकॉनिक बाइक हीरो Karizma को एक बार फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि, कंपनी 210cc की क्षमता के नए लिक्विड-कूल्ड प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और इसी पर इस नई बाइक को तैयार किया जाएगा.

दमदार इंजन

Hero Karizma में ज्यादा पावरफुल 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है. नए पावरट्रेन से लगभग 25bhp की पावर और 30Nm का टार्क जेनरेट करने की संभावना है. इसके अलावा संभावना है कि इसके इंजन को सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. लेटेस्ट करिज्मा में डाइमेंशन, सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं आई है. ऐसे में संभावना है कि ये इपने पुराने मॉडल से कई स्टाइलिंग एलिमेंट्स ले सकती है.

क्या होंगी खूबियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक में नया इंजन और नया डिजाइन तो होगा ही साथ ही कई खास फीचर्स को भी इसमें ऑफर किया जा सकता है. बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फुल डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसडी फॉर्क्स, एलईडी लाइट्स, एलईडी टर्न इंडीकेटर, एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सहित कई खूबियां होंगी.

20 साल पहले हुई थी लॉन्च

Hero Karizma को कंपनी ने पहली बार मई 2003 में लॉन्च किया था और इसे साल 2006 में एक बार फिर से अपडेट दिया गया था. आगे चलकर साल 2007 में कंपनी ने Karizma R को लॉन्च किया और सितंबर 2009 में कंपनी ने Karizma ZMR को पेश किया था. इसे प्रोग्रॉम्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ पेश किया गया था, साल 2019 में मांग घटने के चलते कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया. अब एक बार फिर से इस बाइक के लॉन्च होने की ख़बर आ रही है, तो उम्मीद है कि कंपनी इस बाइक को बेहतर फीचर्स और तकनीक के साथ पेश करेगी. नई Karizma का मुकाबला अपने सेग्मेंट में पल्सर 250, जिक्सर 250 और डॉमिनार 250 से होगा.

इस शानदार बाइक को साल 2023 के आखिरी तक लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी की ओर से इस बाइक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी संभावित कीमत भी करीब 1.50 लाख रुपये से दो लाख रुपये के बीच हो सकती है.

ये भी पढ़ें-