Hero New Bike Launch : भारतीय ऑटो मोबाइल में इन दिनों 125 सीसी इंजन सेगमेंट में कई शानदार बाइक्स लॉन्च हो रही है. ऐसे में टू-व्हीलर कंपनियां फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स दे रहे हैं. बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने चुपके से अपनी यूथ टार्गेटेड एक्स्ट्रीम 125 आर के नए टॉप वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी ने मार्केट डिमांड पर ड्यूल-चैनल एबीएस का ऑप्शन दे दिया है. साथ ही बाइक में क्रूज कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स (Power, Road और Eco) जैसे एडवांस फीचर्स जोड़ दिए हैं. जिसके बाद टीवीएस रेडर और होंडा सीबी हॉर्नेट 125 को सेल्स में कड़ी टक्कर मिलने वाली है.  

ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ आने वाली पहली 125 सीसी बाइक

नया हीरो Xtreme 125R अपने सेगमेंट की पहली बाइक बन गई है जिसमें ड्यूल-चैनल ABS दिया गया है. इसके अलावा अब इसमें ड्यूल डिस्क ब्रेक सेटअप भी मिलता है, जो राइडिंग सेफ्टी को और बेहतर बनाता है.

ग्लैमर एक्स वाले फीचर्स मिलेंगे 

कंपनी ने इस खास वेरिएंट में तीन नए एक्सक्लूसिव कलर्स पेश किए हैं – रेड, सिल्वर और ग्रीन, जिन पर तीन हल्की स्ट्राइप्स दी गई हैं। इसके साथ अब बाइक में कलर LCD डिस्प्ले भी दिया गया है, जो पहले Glamour X में देखने को मिला था.

परफॉर्मेंस और इंजन 

बाइक में पहले जैसा ही 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 11.5hp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

1.04 लाख रुपये की कीमत पर नया Xtreme 125R वेरिएंट, हीरो एक्सट्रीम रेंज का सबसे महंगा मॉडल है. यह अपने प्रतिद्वंद्वी TVS Raider, Honda CB125 Hornet और Bajaj Pulsar N125 से मुकाबला करेगा. हालांकि रेडर में TFT डिस्प्ले दिया गया है, लेकिन उसमें ड्यूल-चैनल ABS और राइड-बाय-वायर तकनीक की कमी है.