Hero Motocorp New Scooter: होंडा एक्टिवा के नए वर्जन की लॉन्चिंग की खबरों की बीच अब हीरो मोटोकॉर्प ने भी नए स्कूटर की लॉन्चिंग की तारीख तय कर दी है. इस महीने की 30 तारीख को नया स्कूटर लॉन्च किया जाएगा. हाल ही में कंपनी की ओर से एक मीडिया इनवाइट जारी किया गया, जिसमें स्कूटर की झलक दिखाई दी है.

 मीडिया में जो खबरें हैं, उसके मुताबिक नए स्कूटर में 110 सीसी का इंजन हो सकता है. साथ ही, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि फीचर्स मिल सकते हैं.

110 सीसी के इंजन से स्कूटर को आठ बीएचपी और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा. इसमें एक खास फीचर भी दिया जा सकता है जिससे ईंधन की खपत को कम किया जा सकेगा. स्कूटर के टॉप वैरिएंट में अलॉय व्हील्स और डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं, जबकि लोअर वैरिएंट में ड्रम ब्रेक और स्टील व्हील्स मिल सकते हैं.

माना जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प के नए स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा, टीवीएस जूपिटर और होंडा डिओ से होगा. जो खबरें हैं, उसके मुताबिक नए स्कूटर की कीमत 75 हजार रुपए (एक्स शोरूम) हो सकती है.