Hero MotoCorp Share: टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी Hero MotoCorp Limited के शेयरों को ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने डाउनग्रेड कर दिया है. इसके चलते 18 दिसंबर को स्टॉक लाल निशान में ट्रेड करता नजर आया. BSE पर शेयर अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस से करीब 5 प्रतिशत गिरकर 5,524.55 रुपये के निचले स्तर तक आ गया.
Also Read This: इस IPO ने भर दी निवेशकों की झोली, हर लॉट पर हजारों की कमाई, जानिए अपडेट

Jefferies ने Hero MotoCorp के शेयरों की रेटिंग ‘होल्ड’ से घटाकर ‘अंडरपरफॉर्म’ कर दी है. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने इसका प्राइस टारगेट भी 5,550 रुपये से घटाकर 4,950 रुपये प्रति शेयर कर दिया है. यह नया टारगेट 17 दिसंबर के क्लोजिंग प्राइस से करीब 15 प्रतिशत कम है.
Jefferies टू-व्हीलर सेक्टर की कुल डिमांड आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है. हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि GST में कटौती के बाद डिमांड में जो तेजी आई थी, वह नवंबर और दिसंबर में कमजोर पड़ी है. इसके अलावा दिसंबर में Hero MotoCorp का व्हीकल रजिस्ट्रेशन के मामले में मार्केट शेयर भी फिर से घटा है.
Also Read This: फीकी हुई सोने-चांदी की चमक, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला गोल्ड, जानिए गिरावट की वजह
Hero MotoCorp का वैल्यूएशन महंगा
Jefferies के मुताबिक Hero MotoCorp के शेयर इस साल अब तक करीब 40 प्रतिशत चढ़ चुके हैं. यह तेजी मुख्य रूप से वैल्यूएशन बढ़ने की वजह से आई है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY27 के अनुमानित P/E रेशियो के हिसाब से 20 गुना पर इसका वैल्यूएशन महंगा नजर आता है.
इससे पहले UBS ने भी दिसंबर की शुरुआत में कंपनी के मार्केट शेयर में आई बड़ी गिरावट को लेकर चिंता जताई थी. Hero MotoCorp का मार्केट शेयर नवंबर 2025 में 35 प्रतिशत था, जो दिसंबर में अब तक घटकर करीब 19 प्रतिशत रह गया है.
Also Read This: ग्लोबल संकेतों का असर, भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी
6 महीनों में 30 प्रतिशत चढ़ा शेयर
फिलहाल Hero MotoCorp को 42 एनालिस्ट कवर कर रहे हैं. इनमें से 26 ने स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी है, 10 ने ‘होल्ड’ और 6 ने ‘सेल’ की सलाह दी है. नवंबर में Prabhudas Lilladher ने 6,190 रुपये के टारगेट के साथ स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग दी थी.
वहीं Motilal Oswal ने 6,500 रुपये के टारगेट के साथ ‘बाय’ की सलाह दी है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.13 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले छह महीनों में शेयर करीब 30 प्रतिशत चढ़ चुका है.
सितंबर 2025 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 34.73 प्रतिशत थी. सितंबर 2025 तिमाही में Hero MotoCorp का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 12,126.37 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 1,392.83 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 40,756.37 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 4,609.95 करोड़ रुपये रहा.
Also Read This: Nephrocare Health IPO Listing: क्या आपने भी लगाया था दांव, जानिए कितने में हुई लिस्टिंग…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



