हीरो मोटोकॉर्प ने कैलिफोर्निया बेस्ड ई-बाइक कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स के साथ पार्टनशिप का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि इस साझेदारी का मकसद इलेक्ट्रिक मोटरासाइकिलों पर फोकस करना है. बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी है और अमेरिकी ई-बाइक कंपनी जीरो मोटरसाइकिल्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स और पावरट्रेंस बनाने में दुनिया में सबसे आगे हैं. हीरो ने कहा है कि ऑर्गेनिक और इनअर्गेनिक कोलैबोरेशन तहत वो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही है.
कंपनी स्कूटर जल्द लॉन्च करेगी
हीरो के बोर्ड ने जीरो मोटरसाइकिल में 60 मिलियन डॉलर (तकरीबन 490 करोड़ रुपये) तक के इक्विटी निवेश को भी मंजूरी दी है. हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की ओर तेजी से काम कर रही है. कंपनी अपनी इलेक्टिक व्हीकल ब्रांड विडा (VIDA) के नाम से 7 अक्टूबर को भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. पहले से ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather energy में हीरो की 35 फीसदी हिस्सेदारी है.
उम्मीद जताई जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉड्यूलर चार्जिंग के साथ आएगा, इसमें पोर्टेबल बैटरी होगी जिसे स्वैप किया जा सकेगा. उम्मीद है कि विडा यूजर्स को स्कूटर के बैटरी को अपने घर में चार्ज करने की सहूलित वाला फीचर दे सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. विडा के लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला एथर 450एक्स, ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब से होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक