Punjab News. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान लगातार नशीले पदार्थ और अवैध हथियार भेज रहा है. एक बार फिर अमृतसर के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर विभिन्न इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने भारी मात्रा में हेरोइन बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल ने करीब 4 किलो 600 ग्राम हेरोइन जब्त किया है.

बताया जा रहा है कि हेरोइन को पैकट में लपेटकर भारत बॉर्डर पर फेंका गया है. बीएसएफ (BSF) ने अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 23 करोड़ रुपये है.

बॉर्डर पर सुनाई दी सामान फेंकने की आवाज

बता दें कि सोमवार रात करीब 12 बजे के आसपास अमृतसर के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के अमरकोट सेक्टर में बी.ओ.पी. मंगली पिलर नंबर 141/20 के जरिए किसी चीज के भारतीय सीमा में गिरने की आवाज आई. इसी दौरान जब और सामान फेंकने की आवाजें सुनाई दीं तो सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन ने 7 राउंड फायरिंग कर दी. सुरक्षा बल ने जब मौके पर जाकर देखा तो उन्हें वहां 5 प्लास्टिक की बोतल जब्त की जिसमें करीब 23 करोड़ की हेरोइन मिली है. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है.