जयपुर। राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा में बाड़मेर जिले के पंचला गांव से 14.74 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जब्त हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 करोड़ रुपए आंकी गई है।
उक्त हेरोइन को एसओजी राजस्थान ने रविवार को बाड़मेर जिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक अन्य मामले की जांच करते हुए बरामद किया। मामले में आगे की जांच की जा रही है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह और बीएसएफ की टीम के सदस्य शामिल थे।