अमृतसर के घरिंडा थाने की पुलिस ने चार किलो 139 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को काबू कर कुल सात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसएसपी (ग्रामीण) सतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ भी मिलकर काम कर रही है।
एसआई अर्जुन सिंह ने बताया कि 144 बटालियन बीएसएफ के सहायक कमांडेंट हरिंदर सिंह की शिकायत पर दाओके गांव निवासी मुख्तियार सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है। बल के अधिकारी ने एक किलो 445 ग्राम हेरोइन, एक 95 ग्राम का पार्सल और पेकिंग मैटीरियल बरामद करने के बाद उक्त आरोपी पर केस दर्ज करने की शिकायत दी थी
एक अन्य मामले में पुलिस ने एक किलो 750 ग्राम हेरोइन पकड़ी है। पुलिस ने दो लाख एक हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, एक डोंगल और एक इनोवा कार भी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान छेहरटा निवासी विशाल, गुरु की वडाली निवासी गुरबाज सिंह और सरां गांव के मुस्सा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इनकी तलाश में जुटी है।
उधर, एसआई रछपाल सिंह ने बताया कि दाओके गांव निवासी मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर 709 ग्राम हेरोइन बरामद की। हालांकि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान काबू किए तस्कर का एक साथी फरार हो गया, जिसकी बाद में पहचान दाओके गांव निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, एसएसपी (ग्रामीण) सतिंदर सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत घरिंडा थाने के एएसआई आज्ञापाल सिंह ने अपनी टीम के साथ नवीं आबादी अटारी निवासी अजय सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 35 ग्राम हेरोइन बरामद की।
- Jharkhand: मतदान से 14 घंटे पहले कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, बीजेपी पहुंची इलेक्शन कमीशन के दर पर, Congress के खड़ी हुई मुसीबत
- BPSC Teacher News: प्रधान शिक्षक के Cutoff से असमंजस में EWS अभ्यर्थी, जानें कहां फंस रहा मामला?
- Delhi Mayor Election: आज होगा दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव, AAP और BJP आमने-सामने
- जमीन पर कुछ और हकीकत में कुछ और… मंत्री दिलीप ने विभागों से जाहिर किया असंतोष, अधिकारियों को कछुए की चाल में जान डालने के दिए निर्देश
- Tonk SDM Thappar Kand: RAS अफसरों का पेन डाउन, IAS एसोसिएशन ने किया समर्थन, मुख्यमंत्री ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश