अगर आप हीरो की इलेक्ट्रिक स्कूटर ख़रीदने की सोच रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है. हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Vida ब्रैंड के तहत Vida V1 Plus और Vida V1 Pro स्कूटर्स की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की है. इससे इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपये हो गयी है. वहीं विडा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.40 लाख रुपये तक जाती है. इस वेरिएंट की कीमत 19,000 रुपये कम की गई है. इसमें फेम 2 सब्सिडी औरव पोर्टेबल चार्जर की कीमत भी शामिल है.

Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आता है. इसे 2 बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है – V1 प्लस के साथ 3.44kWh और V1 प्रो के साथ 3.94kWh. पहला एक बार चार्ज करने पर 143 किमी की सर्टिफाइड रेंज ऑफर करता है, जबकि वी1 प्रो एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक चल सकता है. वी1 प्रो और वी1 प्लस क्रमश: 3.2 सेकेंड और 3.4 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे की स्पीड ऑफर करता है.

अलग-अलग राज्य में कीमतें होंगी अलग-अलग

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि राज्यों में मिलने वाली सब्सिडी के आधार पर अलग-अलग राज्यों में कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. उदारण के लिए गुजरात में सब्सिडी मिलने के बाद इन स्कूटर्स को 99 हजार 900 रुपये और 1 लाख 19 हजार 900 रुपये के एक्स शोरूम प्राइस के साथ बेचा जाता है.

विडा ने शुरुआत में पब्लिक की सुविधा के लिए तीन शहरोंं में 50 जगहों पर लगभग 300 चार्जिंग प्वाइंट्स को सेटअप किया है. आने वाले समय में कंपनी कई अन्य शहरों में भी चार्जिंग प्वाइंट्स को सेटअप करने के लिए काम कर रही है.