राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अयोध्या में कल 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या सहित पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हे भारत के राम विराजो अपने धाम’ लाइन के साथ भजन ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- रामलला के आगमन को लेकर हर तरफ उनके भक्तों के जोश भरे उद्गार देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर से जुड़ा यह गीत इसी भावना को अभिव्यक्त करता है।
22 जनवरी को लेकर मध्यप्रदेश सरकार की तैयारी पूरी हो गई है। सीएम डॉ मोहन यादव ओरछा तो प्रदेश के अन्य मंत्री गृहजिलों में रहेंगे। वे सभी रामलला के आयोजनों में शिरकत करेंगे। सीएम मोहन यादव ओरछा में विशेष पूजा-अर्चना करेंगे।पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी ओरछा जाएंगे। कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में रहेंगे। इंदौर में 1 करोड़ 11 लाख दीप प्रवज्जलित होंगे। राजधानी भोपाल का बोट क्लब 51 हजार दीयों से जगमगाएगा। इसी तरह प्रदेश के जबलपुर, उज्जैन, रललाम, देवास, सीहोर, सलकनपुर, छिंदवाड़ा, अमरकंटक में खास आयोजन होंगे। भोपाल के मां वैष्णो धाम आदर्श नौ दुर्गा मंदिर में अद्भुत रंगोली बनाई गई है। 25 फीट की भगवान राम के बाल स्वरूप की रंगोली बनाई गई है। यहां 1100 दीपक से आरती होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक