स्पोर्ट्स डेस्क- महिला टी-20 वर्ल्ड कप तो खत्म हो गया है, और इस बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम  ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. और टी-20 वर्ल्ड कप एक बार फिर अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने चौथी बार टी-20 वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलियन टीम की इस जीत में एलिसा हीली का बड़ा रोल रहा, और इसीलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया.

एलिसा हीली ने 5 मैच में 56.23 की औसत से 225 रन बनाए,  और शानदार विकेटकीपिंग का नजारा भी पेश किया. हीली ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 4 कैच पकड़े और 4 स्टंपिंग भी किए.

एलिसा हीली का इस खिलाड़ी से है खास कनेक्शन

ऑस्ट्रेलिया  की महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की पत्नी हैं, इससे पहले साल 2015 के वर्ल्ड कप में मिशेल स्टार्क ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था. और अब उनकी पत्नी ने महिला टीम से खेलते हुए साल 2018 के टी-20 वर्ल्ड कप को जीतने में खास रोल अदा किया और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.