जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर 50 करोड़ की लागत से भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी। जिससे बेतरतीब सड़क पर खड़े रहने वाले वाहनों से निजात मिल सकेगा। बता दें कि यह पार्किंग गोल्फ क्लब की भूमि पर बनेगी जहां एक साथ 500 वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
वाहन चालकों को पार्किंग में आते ही पता चल जाएगा कि किस मंजिल पर कहां पार्किंग के लिए स्पेस बची है। यह जानकारी वाहन चालकों यहां लगे डिस्पले से मिल सकेगी। साथ ही यह सुविधा मोबाइल एप पर भी रहेगी। वाहन चालक मोबाइल से भी पार्किंग में स्पेस का पता कर सकेंगे।
इस भूमिगत पार्किंग की कुल लागत 50 करोड़ है। मगर 5 करोड़ की राशि स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन में खर्च किए जाने हैं। पूरा पार्किंग मैनेजमेंट आईटी बेस्ड होगा। इलेक्ट्रिक वाहन चालों को भी यह जानकारी मिलेगी कि कौन सा चार्जिंग स्टेशन उनके लिए उपलब्ध है। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से 100 चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। बता दें कि सड़क पर वाहनों की पार्किंग के लिए हाईकोर्ट ने कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को तलब किया था। जिसके 3 माह बाद अब जेडीए ने पार्किंग निर्माण की कवायद शुरू की है।
दरअसल, कोर्ट परिसर के बाहर वाहन पार्किंग के कारण अक्सर कोर्ट परिसर में लंबा जाम देखने मिलता है। जिसके कारण नवम्बर 2022 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल से जवाब मांगा था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : परिजन कर रहे थे अंतिम संस्कार, तभी आ धमकी पुलिस, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
- Uday Raj Mishra Suicide Case : पत्नी के अवैध संबंध के बारे में बताने पर ससुराल वालों से मिलती थी धमकी, आत्महत्या करने से पहले बनाया वीडियो, फिर दे दी जान
- वाह रे वाह! लाखों की कार छोड़ 9 हजार की बकरी लेकर भागे चोर, जानिए वारदात की इनसाइड स्टोरी
- LOVE के लफड़े में खूनी खेल! प्रेमिका के साथ कमरे में था सिपाही, भयानक आवाज सुन पड़ोसियों ने बुला ली पुलिस, अंदर जो देखा…
- CM डॉ. मोहन यादव तीन विभागों के चयनित अधिकारी एवं कर्मचारियों को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र, IFS मीट का भी करेंगे शुभारंभ