
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के बाहर 50 करोड़ की लागत से भूमिगत पार्किंग बनाई जाएगी। जिससे बेतरतीब सड़क पर खड़े रहने वाले वाहनों से निजात मिल सकेगा। बता दें कि यह पार्किंग गोल्फ क्लब की भूमि पर बनेगी जहां एक साथ 500 वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
वाहन चालकों को पार्किंग में आते ही पता चल जाएगा कि किस मंजिल पर कहां पार्किंग के लिए स्पेस बची है। यह जानकारी वाहन चालकों यहां लगे डिस्पले से मिल सकेगी। साथ ही यह सुविधा मोबाइल एप पर भी रहेगी। वाहन चालक मोबाइल से भी पार्किंग में स्पेस का पता कर सकेंगे।

इस भूमिगत पार्किंग की कुल लागत 50 करोड़ है। मगर 5 करोड़ की राशि स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन में खर्च किए जाने हैं। पूरा पार्किंग मैनेजमेंट आईटी बेस्ड होगा। इलेक्ट्रिक वाहन चालों को भी यह जानकारी मिलेगी कि कौन सा चार्जिंग स्टेशन उनके लिए उपलब्ध है। करीब 2 करोड़ रुपए की लागत से 100 चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। बता दें कि सड़क पर वाहनों की पार्किंग के लिए हाईकोर्ट ने कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को तलब किया था। जिसके 3 माह बाद अब जेडीए ने पार्किंग निर्माण की कवायद शुरू की है।
दरअसल, कोर्ट परिसर के बाहर वाहन पार्किंग के कारण अक्सर कोर्ट परिसर में लंबा जाम देखने मिलता है। जिसके कारण नवम्बर 2022 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने रजिस्ट्रार जनरल से जवाब मांगा था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
- ‘कोई मर गया क्या ?’, युवक ने लैंबोर्गिनी कार से मजदूरों को कुचला, टेस्ट ड्राइव के लिए निकला था ब्रोकर
- खिलाड़ियों के भविष्य से कौन खेल रहा? खेल मैदान की कटी बिजली, बच्चे बोले- मंत्री जी… हमारा आपसे निवेदन है कि…
- RR vs CSK, IPL 2025: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रन से हराया, वानिंदु हसरंगा ने झटके 4 विकेट
- Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी धामी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान की शुरुआत