दिल्ली. तस्कर चीजों की स्मगलिंग करने के नायाब तरीके खोज-खोजकर निकालते हैं. वे कहीं जूते में तो कहीं बैग में तो कहीं किसी अन्य स्थान पर अवैध चीजों को छिपाकर उनकी स्मगलिंग करते रहे हैं.
ऐसे ही एक दिलचस्प मामले में पुर्तगाल के लिस्बन एयरपोर्ट पर जब पुलिस ने एक शख्स की तलाशी ली तो उसे बेहद अचरज हुआ. दरअसल एक तस्कर अपनी अंडरवियर पर करीब एक किलो कोकीन छिपाकर ले जा रहा था.
इतना ही नहीं इस तस्कर ने खास किस्म के अंडरवियर पहन रखे थे. पहले तो पुलिस को तलाशी के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा लेकिन जब पुलिस ने सघन तलाशी ली तो पता चला कि तस्कर ने खास किस्म के अंडरवियर पहने थे जिसमें कोकीन के दो पैकेट छिपाकर रखे गए थे.