कुंदन कुमार, पटना. पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. पीएम मोदी आज गुरुवार को बिहार दौरे पर रहेंगे. पीएम के दौरे को देखते हुए डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों के एसपी को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है. खास तौर से नेपाल और बांग्लादेश से सटे सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया है.
24 घंटे पर निगरानी रखने का निर्देश
कल बुधवार को डीजीपी ने एसएसबी के शीर्ष अधिकारियों से भी सीमा पर चौकसी बनाए रखने को लेकर फोन करके बात की थी. साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों में 24 घंटे निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के कंट्रोल रूम से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. डीजीपी ने सीमावर्ती जिला के एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 2 घंटे तक बात की और सुरक्षा से जुड़े हुए हर बिंदु पर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए हैं.
झंझारपुर में होनी पीएम मोदी की सभा
आपको बता दें कि झंझारपुर में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है. वहां से नेपाल बॉर्डर की दूरी मात्र 40 किलोमीटर है. इसीलिए उस क्षेत्र में डीजीपी ने पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही एसएसबी को भी हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें