शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। सबसे पहले वो छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी 23 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे राजा भोज विमानतल पहुंचेंगे। जहां से सीधे पीएम को राजभवन लाया जाएगा। प्रधानमंत्री के दौरे के  दौरान कार्यक्रम स्थलों पर ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट बैलून एवं अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर प्रतिबंध रहेगा।

READ MORE: PM Modi MP Visit: कल एमपी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, राज्य सरकार ने 2  मंत्रियों को बनाया मिनिस्टर इन वेटिंग

राजधानी के ये तीन लोकेशन- मानव संग्रहालय, कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर और श्यामला हिल्स समेत 5 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध होगा। जेट प्लस सिक्योरिटी और एसपीजी के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। 

भोपाल में पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट से राजभवन के रास्ते में पड़ने वाले 1500 होटल, रेस्टारेंट, लॉज और अन्य संस्थानों की चेकिंग पूरी हो चुकी है। घर या अपार्टमेंट में रहने वाले 10 हजार से अधिक लोगों का वेरिफिकेशन भी किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए है। जगह-जगह पुलिस के जवानों का पहरा रहेगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H