जयपुर। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जबकि जयपुर एयरपोर्ट पर एक इंटरनेशनल सहित चार फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं. बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिलों में आज सभी स्कूल बंद हैं और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.

एयर स्ट्राइक के बाद सैन्य हलचल

मंगलवार देर रात जैसलमेर और बाड़मेर के कई इलाकों में फाइटर जेट्स की तेज आवाजें सुनी गईं. प्रत्यक्षदर्शियों ने पहले इसे अभ्यास समझा, लेकिन बाद में एयर स्ट्राइक की पुष्टि हुई.

जोधपुर और बीकानेर एयरपोर्ट बंद

जोधपुर एयरपोर्ट से जुड़ी सभी 9 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है. एयरपोर्ट निदेशक डॉ. मनोज उनियाल ने बताया कि यात्रियों को रद्द फ्लाइट्स की जानकारी मैसेज के जरिए दे दी गई है और एक हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है. बीकानेर एयरपोर्ट से भी उड़ानों का संचालन रोक दिया गया है.

जयपुर में इंटरनेशनल फ्लाइट भी रद्द

जयपुर एयरपोर्ट पर ओमान एयर की मस्कट जाने वाली फ्लाइट OV-796 सहित चंडीगढ़ की तीन इंडिगो फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.
रद्द की गई फ्लाइट्स:

  • 6E-7742 (जयपुर-चंडीगढ़) – 5:50 AM
  • 6E-7718 (जयपुर-चंडीगढ़) – 9:10 AM
  • 6E-7414 (जयपुर-चंडीगढ़) – 7:50 PM
  • OV-796 (जयपुर-मस्कट) – 6:15 AM

स्कूलों में छुट्टी, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. फाइनल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. बीकानेर और श्रीगंगानगर में सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और मुख्यालय न छोड़ने का निर्देश जारी किया गया है.

ब्लैकआउट और अलर्ट

श्रीगंगानगर के बॉर्डर क्षेत्रों में रातभर बिजली बंद रखी गई. जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है.

राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रियाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ट्वीट किया:
“शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:. विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥”

वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ट्वीट किया:
“जय हिंद की सेना… पूरा देश ऑपरेशन सिन्दूर का समर्थन करता है. आतंकवाद का सफाया जरूरी है.”

जनता में उत्साह, जश्न का माहौल

बाड़मेर, जैसलमेर और अन्य बॉर्डर जिलों में एयर स्ट्राइक की खबर फैलते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. भारत माता की जय के नारे लगाए गए और लोगों ने सोशल मीडिया पर सेना की कार्रवाई का स्वागत किया.

अजमेर दरगाह से प्रतिक्रिया

अजमेर दरगाह के दीवान के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती ने सेना और प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा:
“यह नया भारत है जो शब्दों से नहीं, फैसलों से जवाब देता है. शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि मिली है.”

सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी

राजस्थान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इलाके में सेना और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.