High Beam Light : रात में कार चलाते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि सड़क खाली होती है और हम स्पीड का ध्यान नहीं रखते और तेजी से अपनी कार चलाते हैं. अगर आपकी आदत रात के समय में कार हाई बीम लाइट के साथ चलाने की है तो इसे समय रहते ही ठीक कर लेना चाहिए वरना आप किसी बड़े सड़क दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
कोहरे में हाई बीम पर ना चलाएं गाड़ी
कोहरे में ज्यादातर लोग हाई बीम पर गाड़ी चलाते हैं, जबकि यह ट्रैफिक नियम के खिलाफ है. हेडलाइट को हाई-बीम पर रखने से सामने से आ रहे वाहनों को कुछ नहीं दिखता. इसलिए लो बीम पर हेडलाइट को रखें, यह आपके लिए और सामने से आ रहे वाहन के लिए भी सुरक्षित होगा.
कोहरे के दौरान गाड़ी चलाने वालों को ज्यादा दिक्कतें आती हैं. कम विजिबिलिटी होने की वजह से रोड का सही अंदाजा नहीं लग पाता. कोहरे से बचने के लिए गाड़ी में फॉग लाइट लगाना ज्यादा फायदेमंद रहता है. इसके अलावा आप रिफ्लेक्टिव टेप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस टेप को आप कार के आगे, पीछे और साइड में चिपका सकते हैं. इस टेप का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब किसी वाहन की हेडलाइट की रोशनी पड़ेगी तो यह लाइट की तरह चमकने लगेगी, जिससे दूसरे वाहन को आपके होने की जानकारी मिल जाएगी.
दरअसल, गाड़ी में लगी फॉग लाइट कम बीम का उत्सर्जन करती है, इसकी रोशनी सड़क की सतह पर नीचे की ओर पड़ती है, जिससे रोशनी ज्यादा फैलती नहीं है. कोहरे में हेडलाइट हाई-बीम पर रखने से रोशनी ज्यादा फैलती है, जिसकी वजह से सिर्फ सफेद धुंआ नजर आने लगता है. यह ड्राइविंग में मुश्किलें पैदा करता है.
क्यों खतरनाक होती है हाई बीम लाइट
सड़कों पर चलने वाली कारें, बस और ट्रक के ज्यादातर ड्राइवर अपने वाहनों को हाई बीम लाइट पर ही चलाते हैं. हाई बीम लाइटों के कारण सामने से आ रहे वाहनों के ड्राइवर की आंखें चौंधिया जाती हैं. ऐसे में कई बार ड्राइवर अपना कंट्रोल खो देता है और हादसा हो जाता है.
कट सकता है चालान
क्या आप जाते हैं हाईबीम का इस्तेमाल करना कानूनन गलत है. खासकर शहर में गाड़ी चलाने के दौरान हाईबीम का इस्तेमाल करने पर आपका चालान भी कट सकता है, यहां तक की पुलिस आपकी कार को जब्त भी कर सकती है.
कहां कर सकते हैं हाई बीम का प्रयोग
हाई बीम लाइट का प्रयाग हम हाईवे पर कर सकते हैं. यहां पर कम विजिबिलिटी और लेन होने के चलते सामने से आ रही गाड़ी पर हाईबीम का उतना असर नहीं पड़ता है. हालांकि सामने वाली कार या गाड़ी को किसी तरह की परेशानी होने पर वे डिपर के जरिए आपको हाई बीम हटाने के लिए कह सकते हैं.
हाई बीम का सही प्रयोग साइड मांगने के लिए किया जाता है. आपसे आगे चल रही गाड़ी को सावचेत कर आगे बढ़ने के लिए साइड मांगने के दौरान आप डिपर देकर अपने लिए जगह बना सकते हैं. सामने से आ रही गाड़ी को ये बताने के लिए कि आपके पीछे गाड़ी है या फिर सड़क पर जगह नहीं है आप हाई बीम का इंडीकेटर दे सकते हैं. इससे सामने से आ रही गाड़ी ये समझ जाएगी कि आगे कोई खतरा हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक