इंदर कुमार, जबलपुर। न्याय राजधानी जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है। बक्सवाहा के जंगल में खनन पर जबलपुर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बक्सवाहा के जंगल में रॉक पेंटिंग है। वहीं जंगल में खुदाई के दौरान दुर्लभ मूर्तियां और स्तम्भ भी मिले हैं। माइनिंग से उन्हें नुकसान पहुंच रहा है। खनन के खिलाफ उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई थी। उसपर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद बक्सवाहा के जंगल में खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।