बिलासपुर। सीनियर अधिवक्ता नामित करने की प्रक्रिया को याचिका दायर कर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने नामित किए गए सीनियर वकीलों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

गौरतलब है कि हाईकोर्ट बिलासपुर द्वारा सीनियर एडवोकेट नामित करने के लिए इच्छुक अधिवक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इसमें 30 अधिवक्ताओं द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए गए. सभी अधिवक्ताओं के आवेदन हाईकोर्ट की चयन समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए.

समिति में सीजे, दो वरिष्ठ न्यायाधीश, महाधिवक्ता और बार का एक सदस्य शामिल थे. विचार करने के आधार पर 12 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त करने की अनुशंसा की गई. उच्च न्यायालय के फूल कोर्ट की अनुसंशा के आधार पर 12 अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ता नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की गई.

कुल 30 अधिवक्ताओं में से 18 अधिवक्ताओं के नाम की अनुशंसा नहीं की गई. इसमें से एक अधिवक्ता बीपी. सिंह ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें कहा कि वकीलों ने अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन किया था. उनको सीनियर एडवोकेट नामित न करना गलत है.

इस आधार पर अधिसूचना को चुनौती दी गई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं को नोटिस जारी करते हुए जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया है. मामले में आगामी सुनवाई 20 दिसम्बर से शुरू होने वाले सप्ताह में रखी गई है.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada