कुमार इंदर, जबलपुर। कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाई रेमडेसिविर की किल्लत के बीच प्रदेश में इसकी कालाबाजारी बढ़ी है। रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश के डीजीपी को शुक्रवार को निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने डीजीपी को सभी प्रमुख शहरों में स्पेशल टीम गठित करने का निर्देश दिया है। अपने आदेश में हाईकोर्ट ने कहा कि कालाबाज़ारी करने वाले लोगों और रैकेट की पहचान कर कालाबाजारी करने वालों को दबोचें। ऐसे आरोपियों पर करें कठिन से कठिन कार्रवाई की जाए।

आपको बता दे हाईकोर्ट कोरोना आपदा पर स्वतः संज्ञान सहित कई याचिकाओं पर लगातार सुनवाई कर रहा है। हाईकोर्ट ने अब इस मामले में 17 मई को रिपोर्ट पेश करने कहा है।