बिलासपुर। कोरोना के कहर के बीच उच्च न्यायालय ने एक दर्जन से ज्यादा मामलों में जमानत दे दी है. वहीं 17 अन्य मामलों में न्यायालय आज सुनवाई करने जा रही है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब महामारी के बीच न्यायालय में इतनी बड़े तादाद में जमानत याचिकाओं की सुनवाई हो रही है.

जस्टिस प्रशांत मिश्रा की कोर्ट में जमानत के 24 मामलों पर सुनवाई हुई. जमानत पर फैसला देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस विश्व समुदाय के लिए त्रासदी है. संभावना से इंकार नही किया जा सकता कि सुनवाई में देरी हो सकती है. इसलिए जोखिम नहीं लेते हुए याचिकाकर्ता को जमानत दी जाती है.