हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के धार के ऐतिहासिक भोजशाला मामले में उच्च न्यायालय के इंदौर खंडपीठ ने सुनवाई पूरी कर मामले को आगे बढ़ा दिया है। उच्च न्यायालय ने कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और सर्वे रिपोर्ट के क्रियान्वयन पर स्टे लगा हुआ है, इसलिए उच्च न्यायालय सभी पक्षों को सुनने की स्थिति में तब तक नहीं रहेगा जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना स्टे नहीं हटाती।

धार भोजशाला मामले की आज हाईकोर्ट में सुनवाईः ASI की रिपोर्ट पर आ सकता है फैसला

सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अनुमानित 30 तारीख को होनी है। मुस्लिम पक्ष के वकील सलमान खुर्शीद ने उच्च न्यायालय से मांग की कि रिपोर्ट बड़ी होने के कारण 4 हफ्ते का समय दिया जाए। इस पर उच्च न्यायालय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का स्टे हटने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। इस मामले की अगली सुनवाई का सभी पक्ष बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और सभी की निगाहें अब 30 तारीख को होने वाली सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं। जानकारी आशीष गोयल, हिंदू फ्रेंड फॉर जस्टिस की तरफ से याचिकाकर्ता और शिरिश दुबे एडवोकेट हिंदू पक्ष ने दी।

बड़ा हादसाः पड़ोसी के मकान का छज्जा गिरने से घर में सो रहे बुजुर्ग की मलबे में दबकर मौत,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m