कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एमपी पीएससी (MP PSC) के एक अभ्यर्थी पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है इसके साथ ही उसका आवेदन भी निरस्त कर दिया। दरअसल भानुप्रताप सिंह तोमर नाम के एक अभ्यर्थी ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका लगाई थी। याचिका में आरक्षित वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को पीएससी के प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में अनारक्षित वर्ग में शामिल नहीं किए जाने की मांग की थी, साथ ही दायर याचिका में राज्य सेवा परीक्षा नियमों में मध्य प्रदेश शासन द्वारा कमलनाथ सरकार के दौरान 17 फरवरी 2020 को किए गए संशोधन को निरस्त कर 20 दिसंबर 2021 को हुए संशोधन की संवैधानिकता को चुनौती दी थी।
राज्य सेवा परीक्षा के नियमों में 20 दिसंबर 2021 को हुए संशोधन के मुताबिक चयन प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में अनारक्षित पदों को सभी वर्ग के प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरे जाने की व्यवस्था की गई है। जिसके अनुसार पीएससी 2019 से 2023 तक समस्त भर्ती परीक्षाओं में लागू किए जा चुके हैं। इसी प्रक्रिया के खिलाफ अभ्यर्थी ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की जिसमें हाईकोर्ट ने 27 अप्रैल 2023 को नोटिस जारी कर अनावेदक मध्य प्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, गृह मंत्रालय, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से जवाब तलब किया था। अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर द्वारा ओबीसी/एससी/एसटी एकता मंच और दीपक पटेल की ओर से हस्तक्षेप याचिका दाखिल की गई।
पहले भी खारिज हो चुकी थी याचिका
याचिकर्ता की ओर से पीएससी भर्तियों में ओबीसी एससी और एसटी के प्रतिभावान अभ्यर्थियों को अनारक्षित वर्ग में शामिल किए जाने से रोकने की मांग की गई। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस आवेदन को 23 सितंबर 2023 को खारिज कर दिया गया था। इसके बाद अभ्यर्थी ने एक बार फिर 26 दिसंबर 2023 को दूसरा आवेदन दाखिल कर खारिज आवेदन के समरूप राहत चाही गई जिसे आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की खंडपीठ ने निरस्त कर दिया।
न्यायिक प्रक्रिया से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
8 फरवरी को सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की बैंच ने याचिकाकर्ता के इस कदम को काफी गंभीरता से लिया है। साथ ही हाईकोर्ट ने कहा है कि, न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा। इस तल्ख टिप्पणी के साथ हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाकर उक्त आवेदन को निरस्त कर दिया। साथ ही जमानत की रकम की वसूली के लिए प्रकरण की सुनवाई की अगली तारीख 16 फरवरी 2024 को निर्धारित की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक