भोपाल। मध्य प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं और यातायात नियमों की अवहेलना पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने इस संबंध पुलिस को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद अब पुलिस विभाग भी एक्शन मोड पर आ गया है। अब राज्य में 20 नवंबर से 10 जनवरी तक अगले 50 दिनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।  इसमें लापरवाह लोगों के ऊपर कार्रवाई करने के साथ ही नियमों के पालन की बात कही जाएगी। इस कार्रवाई का ब्यौरा हर जिले को 15 दिन में PHQ को देना होगा। इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 

क्या ऐसे ही ट्रैफिक रूल्स के प्रति आएगी जागरूकता ? पहले ही दिन दम तोड़ता अभियान, अब तक नहीं हो सका शुरू, चौक चौराहों से पुलिस अधिकारी नदारद

ग्वालियर में ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन 

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में आज से हाईकोर्ट के निर्देश पर PHQ के आदेश के बाद ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान की शुरुआत हो गई है।  ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर अभियान के दौरान बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहन चालकों को रोककर भारी भरकम जुर्माना भी वसूला गया। अकेले ग्वालियर में बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो हेलमेट न लगाने के चलते एक्सीडेंट में 40 से ज्यादा हेड इंजरी के मामले सामने आए हैं जिनमें आधा दजर्न से ज्यादा लोगों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी है। 

ट्रैफिक नियमों का करें पालन, नहीं तो कटेगा चालान: MP में आज से चेकिंग अभियान, यातायात नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

जिले में एक दर्जन से ज्यादा ब्लैक स्पॉट पर सबसे ज्यादा सड़क हादसों की तस्वीर देखने मिला है यही वजह है कि ग्वालियर में भी शहर के प्रमुख चौक चौराहा पर 50 दिवसीय ट्रैफिक रूल्स जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई है। ताकि लोग ट्रैफिक रूल्स का पालन करें। 

जबलपुर में भी बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिंग करने वालों के खिलाफ एक्शन  

कुमार इंदर, जबलपुर। इधर जबलपुर में भी पुलिस सड़क दुर्घटना में कमी लाने  के लिए 20 नवंबर से 10 जनवरी तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिंग, सीट बेल्ट, नशे कर ड्राइव करने वालों के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चलाया जाएगा। एएसपी, ट्रैफिक  प्रदीप शेंडे ने बताया कि स्कूलों में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं हर मंडे हेलमेट डे घोषित किया गया है।   

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus