प्रयागराज. भारतीय ट्रेन हमेशा लेटलतीफी चलनी है और यहां सेवाएं भी ठीक से नहीं मिल पाती है. आम आदमी तो छाेड़िए इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज को भी रेल में सफर के दौरान असुविधा का सामना करना पड़ा. जज गौतम चौधरी अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन लेट हो गई और खाना भी नहीं मिला. इसको लेकर जस्टिस चौधरी ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को एक पत्र लिख पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
न्यायाधीश ने रेलवे के दोषी अफसरों से जवाब मांगा गया है. पत्र के अनुसार, ट्रेन में जस्टिस चौधरी और उनकी पत्नी को काफी असुविधा हुई. जज और उनकी पत्नी को टाइम पर खाना नहीं मिला और फोन करने पर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज गौतम चौधरी ने ट्रेन में असुविधा होने पर पत्र लिखकर जीएम एनसीआर से जवाब मांगा है. जस्टिस गौतम चौधरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से नई दिल्ली से प्रयागराज आ रहे थे, ट्रेन तीन घंटे से ज्यादा देरी से प्रयागराज पहुंची, इस दौरान उन्हे काफी असुविधा का सामना करना पड़ा था.
इसे भी पढ़ें – अवैध शराब की धधक रही भट्ठियों पर नहीं हो रही कोई कार्रवाई, धड़ल्ले से फल-फूल रहा गांवों-कस्बों में कारोबार
रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी को 8 जुलाई को नई दिल्ली से प्रयागराज तक अपनी ट्रेन यात्रा के दौरान असुविधा हुई और उन्होंने रेलवे अधिकारियों, जीआरपी कर्मचारियों और पेंट्री कार प्रबंधक से स्पष्टीकरण का अनुरोध किया है.
इसे भी पढ़ें – मायावती ने विपक्षी दलों का गठबंधन INDIA से बनाई दूरी, कहा- कांग्रेस सरकार ने लोगों का किया शोषण
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज गौतम चौधरी ट्रेन नंबर 12802-पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से दिल्ली से प्रयागराज के लिए यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनको कई असुविधा हुई है, ट्रेन में TTE और GRP गायब रहे. इस संबध में उन्होंने रेलवे से जवाब मांगा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक