महासमुंद. जिले में शिक्षा विभाग आए दिन सुर्खियों में रहा है. अब जिला शिक्षा अधिकारी के पद को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. पहले से जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत एस चंद्रसेन जिनका सेवानिवृत्त के कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में हाल ही में संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ने एक आदेश जारी कर मीता मुखर्जी जो कि उप संचालक के पद पर हैं, उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी के पद पदस्थ कर दिया. इस आदेश के खिलाफ एस चंद्रसेन ने हाईकोर्ट का रूख किया. न्यायालय ने संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के आदेश पर रोक लगा दी है.

बता दें कि, महासमुंद जिला शिक्षा विभाग में डीईओ का पद हमेशा विवादों में घिरा रहा है. पहले शिक्षा विभाग जिला शिक्षा अधिकारी के रहते हुए एक और जिला शिक्षा अधिकारी की पोस्टिंग कर दिया गया है. वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर एस चंद्रसेन पदस्थ हैं. इसके बावजूद संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर द्वारा 4 नवंबर 2022 को संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के उप संचालक मीता मुखर्जी को जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ का आदेश जारी कर दिया.

वहीं इस आदेश के खिलाफ एस चंद्रसेन जो 30 अप्रैल 2023 को सेवानिवृत्त होंगी. उन्होंने उस आदेश के खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट एक याचिका दायर किया. न्यायालय ने संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के उस आदेश के विरुद्ध एस चंद्रसेन को स्टे दे दिया.

देखें आदेश की कॉपी-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक