कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर एमपी हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. उपचुनाव के लेकर आयोगी ने कोर्ट ने पूछा है कि क्या तैयारी है आपकी. मामले में आज उपचुनाव को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया है.

इसे भी पढ़ें ः कार की डिक्की में ला रहे थे गांजे की खेप, भारी मात्रा में गांजे के साथ 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, एमपी में उपचुनाव को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने याचिका लगाई थी. याचिका में मंच ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बाद चुनाव कराने की मांग की थी. नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और रजत भार्गव की ओर से दायर याचिका कहा गया है कि प्रदेश की खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट और राजगढ़ विधानसभा के उपचुनाव जल्द कराए जाने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें ः राजधानी के बड़े तालाब में युवक ने लगाई छलांग, गोताखोरों ने लपक कर ऐसे बचा ली जान…

राज्य चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में स्थानीय अंडरटेकिंग दी है कि कोरोना की तीसरी लहर की जमीनी हकीकत का आंकलन कराने के बाद ही स्थानीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे. याचिका में कहा गया है कि राज्य चुनाव आयोग की अंडरटेकिंग की तर्ज पर लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव को लेकर निर्णय किया जाए. मामले में अगली सुनवाई 8 सितंबर को होगी.

इसे भी पढ़ें ः पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर दिग्विजय के ट्वीट पर बवाल, MP के गृहमंत्री ने दी पाकिस्तान जाने की सलाह, बीजेपी ने सोनिया और राहुल से मांगा जवाब