रायपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने न्यायालय में दोबारा से सुनवाई शुरु करने की चीफ जस्टिस से मांग की है. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को चीफ जस्टिस से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंप कर अपनी मांग उनके सामने रखी है.

चीफ जस्टिस को सौंपे ज्ञापन में बार एसोसिएशन ने कहा है कि बिलासपुर जिले को ग्रीन जोन घोषित किया गया है, यहां कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है. छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामलों की सुनवाई की जा रही है उसका लाभ सिर्फ 15% अधिवक्ताओं को ही मिल पा रहा है, शेष 85% अधिवक्ता तकनीकी ज्ञान और तकनीकी संसाधन की कमी के साथ ही सर्वर की प्रॉब्लम की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि छत्तीसगढ़ के सैकड़ों पक्षकार न्याय पाने से वंचित भी हो रहे हैं, कोर्ट खोलकर समस्त नए मैटर एवं सभी जमानत याचिकाओं की सुनवाई किया जाना चाहिए.

बार एसोसिएशन के एक्जक्यूटिव मेंबर अभिषेक पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य मे कोविड 19 वायरस की स्थिति काफी नियंत्रण में है. अतः न्यायहित मे माननीय न्यायालय द्वारा फ्रेश मैटर एवं जमानत मामलो मे सुनवाई आरंभ कर मेडिकल स्टाफ, पुलिस स्टाफ, एवं प्रशासन के समान देश सेवा मे सहयोग देना चाहिए.