रायपुर. कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदारों द्वारा जलकी में सरकारी जमीन पर कब्जे के लगे आरोप के मामले में हाईकोर्ट ने आज सरकार को दो हफ्ते के भीतर शपथ पत्र पेश करने का आदेश दिया है. किरणमई नायक की याचिका पर तीन पेशी गुजरने के बाद भी जवाब पेश नहीं करने पर कोर्ट ने ये आदेश दिया है. लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए किरणमई नायक ने कहा कि-

सरकार इस मामले में लीपापोती की कोशिश कर रही है, और हम ये होने नहीं देंगे

 

क्या है जलकी मामला ?

आरोप है कि कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिजनों ने महासमुंद जिले के सिरपुर इलाके में स्थित जलकी में सरकारी जमीन पर कब्ज़ा कर उस जमीन पर रिसॉर्ट बना लिया है, इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व महापौर किरणमई नायक ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है.