दिल्ली हाईकोर्ट ने आजकल के न्यूज चैनलों से अपनी न्यूज रिपोर्टिग के स्तर में सुधार लाने को लेकर तल्ख़ टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने कहा कि लोग आजकल प्रेस के नाम से डरते हैं। आज के चैनलों से कहीं अच्छा दूरदर्शन युग था। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने कहा, लोगों में प्रेस को लेकर डर फैल गया है। न्यायमूर्ति ने कहा कि, मुझे लगता है कि आज से कहीं बेहतर ब्लैक एंड व्हाइट के जमाने का दूरदर्शन युग था।
न्यायमूर्ति शकधर ने बेहद तल्ख होते हुए कहा कि, आजकल जिस तरह से समाचार रिपोर्टिग हो रही है, उस तरीके को बदलने के बारे में समाचार चैनलों को सोचना होगा। आजकल तो समाचार चैनल पढ़े लिखे लोगों को अपनी गलत रिपोर्टिग से गुमराह कर देते हैं। कोर्ट ने सवाल किया कि इसका समाधान कैसे करना चाहिए। अदालत ने यह टिप्पणी फिल्म निमार्ताओं द्वारा रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ की बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ रिपोर्टिग पर लगाम कसने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान की।अदालत ने चैनलों को चेतावनी देते हुए कहाकि अगर वे प्रोग्राम कोड का पालन नहीं करते हैं, तो अदालत को इसे लागू करना होगा।