शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। बस्तर राजपरिवार की निजी संपत्ति के विक्रय को लेकर चल रहे एक महत्वपूर्ण मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने राजपरिवार की बेची गई निजी संपत्ति को निरस्त कर दिया है. वहीं राज परिवार के उत्ताराधिकारी को संपत्ति लौटाने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि राजा की निजी संपत्ति उसके उत्तराधिकारी की है.