![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। अपोलो अस्पताल जाने वाली सड़क की बदहाली पर हाई कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई में निगम आयुक्त ने सफाई दी. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल तक सड़क निर्माण कर लिया जाएगा. इस पर हाई कोर्ट ने सड़क निर्माण जल्द शुरू करते हुए हर 15 दिन में कार्य की प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा. मामले में अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी. यह भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : प्रयागराज में बोलेरो और बस में टक्कर, कोरबा के 10 लोगों की मौत, 19 घायल
दरअसल, बीते मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा अपने व्यक्तिगत काम से अपोलो हॉस्पिटल रोड की ओर गए थे. यहां सड़क की दुर्दशा और खराब ट्रैफिक व्यवस्था देखकर उन्होंने स्व-संज्ञान लिया था. मामले में मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फटकार लगाते हुए निगम आयुक्त और राज्य शासन से जवाब तलब किया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
मामले में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान निगम आयुक्त आईएएस अमित कुमार की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई कि सड़क की टेंडर प्रक्रिया पिछले साल मार्च में कर ली गई थी. जुलाई में कार्य आदेश भी जारी कर दिया गया था. लेकिन चुनाव प्रक्रिया के कारण काम शुरू नहीं कराया जा सका. अब सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
बता दें कि अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाली सड़कों की खराब स्थिति पर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने पाया कि सड़क की स्थिति दयनीय है और सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके अटेंडरों आदि को असुविधा हो रही है. कोर्ट ने टिप्पणी की कि यह स्थिति तब है जब बिलासपुर शहर बुनियादी ढांचे के विकास के लिए चुने गए देश के स्मार्ट शहरों में से एक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें