भुवनेश्वर : वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ प्रधान को लेकर भाजपा और सरकार में नाटक चल रहा है। बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू के साथ मारपीट की घटना में जगन्नाथ की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न तरफ से दबाव बनाया जा रहा है। ओएएस संघ ने मुख्यमंत्री को स्पष्ट रूप से सूचित किया है कि जगन्नाथ की गिरफ्तारी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। सरकार किसी तरह के दबाव में है। आज दिनभर गिरफ्तारी की चर्चा होती रही, वहीं दोपहर में जगन्नाथ के एक ट्वीट और बाद में भाजपा कार्यालय में बंद कमरे में हुई बैठक ने इस चर्चा को बल दिया।
जगन्नाथ ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पिछले दो दिनों से राज्य में विपक्षी दल बीएमसी की घटना पर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश कर रहा है। मैंने पहले भी कहा है और फिर कहता हूं कि यह घटना दुखद और निंदनीय है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। जैसे-जैसे राज्य प्रशासनिक गतिरोध की ओर बढ़ रहा है, कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए मैं राज्य और हमारी सरकार के हित के लिए कानून का सम्मान करता हूं। कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई की जाएगी, उसमें मैं पूरा सहयोग करूंगा।’ श्री प्रधान शाम करीब साढ़े छह बजे घर से प्रदेश भाजपा कार्यालय आए। उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। इस दौरान विधायक बाबू सिंह और इराशीष आचार्य भी मौजूद थे। बाद में उन्होंने अध्यक्ष से बंद कमरे में बैठक कर चर्चा की।
श्री प्रधान के भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद किसी बड़ी घटना की चर्चा होने लगी। उनके समर्थक भी भाजपा कार्यालय के सामने एकत्र हो गए। भाजपा कार्यालय के सामने और खारवेलनगर थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। चूंकि सरकार मुश्किल में थी, इसलिए चर्चा थी कि सरकार और पार्टी के हित में श्री प्रधान को थाने के हवाले कर दिया जाएगा। भाजपा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी चर्चा थी। हालांकि दो घंटे की बैठक के बाद श्री प्रधान ने मीडिया को संक्षिप्त जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने मुझे बुलाया था। इसलिए मैं भाजपा मुख्यालय आया हूं। मैंने प्रदेश अध्यक्ष से बात की। अब मैं घर जा रहा हूं।’ इसके बाद सारी चर्चाएं थम गईं। वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीएमसी कार्यालय पर हमले के मामले में राज्य सरकार निर्णय लेगी। सरकार इस बारे में विचार कर रही है।

हमने जगन्नाथ प्रधान को चर्चा के लिए बुलाया था। मीडिया के सामने पार्टी के अंदरूनी मामलों पर बात करना ठीक नहीं होगा। एकाम्र विधायक बाबू सिंह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल और जगन्नाथ प्रधान ने बात की। हम बाहर बैठे थे। हम बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त की पिटाई की घटना की निंदा करते हैं। दूसरी ओर, देर रात तक पुलिस द्वारा पांच लोगों को छोड़कर किसी को गिरफ्तार नहीं करने की खबर है। ऐसे में यह घटना क्या मोड़ लेती है, इस पर सबकी नजर है।
- आपदा से हुए नुकसान का भारत सरकार की टीम ने किया आंकलन, जानिए नैनीताल में कुदरत के कहर से कितने करोड़ हुए बर्बाद…
- दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने पर बड़ा अपडेट, नौशाद की जमानत याचिका पर सुनवाई
- Rajnandgaon News : जिले के जलाशय लबालब, दुर्गापूजा-दिवाली और छठ में चलेगी स्पेशन ट्रेन, पदयात्रियों की सुविधा के लिए बैठक 13 को, दिग्विजय महाविद्यालय में छात्रों ने जड़ा ताला, आवक कम होने से सब्जी-फल के दामों में तेजी…
- Raipur News : गणेश विसर्जन के दौरान टूटा क्रेन का पट्टा, प्रतिमा खंडित होने से आक्रोशित युवकों ने चालक को जमकर पीटा, VIDEO VIRAL
- फिल्म जॉली एलएलबी 3 पर विवाद: हाईकोर्ट ने फिल्म निर्माता-निर्देशक को पक्षकार बनाने की दी अनुमति, जानिए क्या है मामला