रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने रायपुर जिला अस्पताल में नवजात बच्चों के मौत पर कांग्रेस सरकार के पर्दा डालने का आरोप लगाया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के साथ घटना से जुड़े तथ्य सामने लाने केलिए कमेटी बनाकर जांच कराने की मांग की.
धरमलाल कौशिक ने कहा कि अब तक करीब 7 बच्चों की मौत जिला अस्पताल में हो चुकी है, और इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन आकड़े छिपाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि नवजात बच्चों की मौत से हम सब व्यथित हैं, लेकिन इस मामले पर कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति कुछ भी कहने से बच रहा है. अस्पताल प्रबंधन अलग-अलग बीमारियों को मौत का कारण बता रही है, इससे कई संदेह उत्पन्न हो रहे हैं.
जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा कि नवजातों के उपचार के लिए जो दवाइयां उपयोग की गई होगी, उनकी मानकता पर भी सवाल उठने लगा है.इस पूरे घटना को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरे मामले में पर्दा डालकर इस घटना को दबाना चाहती है.
Read More – Dearness Allowance Hike: Finance Ministry Issues Order to Implement
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि यह मामला बेहद ही चिंताजनक है. राज्य सरकार कुपोषण से लेकर वजन तिहार के नाम पर केवल औपचारिकता ही कर रही है, और प्रदेश में हालात चिंताजनक बनते जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना की तीसरी लहर की अंदेशे की बात कही जा रही है, उसमें बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए वह तैयारियां कहीं नही दिखती है। इस पूरे घटना के प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के काम काज पर सवाल खड़ा कर दिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक