कुंदन कुमार/पटना: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कल हाजीपुर मुख्यालय में विभाग के अध्यक्ष के साथ-साथ रेल अधिकारियों के साथ भी एक बैठक की और बैठक में 5 मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने मंडलों के शाखा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि अंतिम क्षण में किसी भी ट्रेन के प्लेटफार्म नहीं बदले जाएंगे. किसी भी स्टेशन पर अगर ऐसा होता है, तो रेल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

वार रूम की स्थापना

साथ ही महाकुंभ मेला को लेकर बिहार से जाने वाली ट्रेन में जिस तरह की भीड़ भाड़ है. उस भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर भी कई तरह की रणनीति पर विचार किया गया. भीड़ मैनेजमेंट के लिए मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर वार रूम की स्थापना की गई है, जहां वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी से 24 घंटे लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चुक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल की व्यापक व्यवस्था की गई है और निरंतर चौकसी बरती जा रही है. 

पंडाल में करें इंतजार 

कुल मिलाकर देखें तो पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने यह आदेश दिया है कि अंतिम क्षण में किसी भी ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर नहीं बदले जाएंगे. साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वह प्लेटफार्म से बाहर बने हुए पंडाल में इंतजार करें. समय-समय पर उन्हें प्रयागराज जाने वाली ट्रेन की जानकारी भी दी जाएगी और वहां अनारक्षित टिकट भी उपलब्ध होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बीपीएससी ने 13 परीक्षार्थियों को आयोग की परीक्षाओं से किया वंचित