शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का समर अब चरम पर है। चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के चेहरे भी दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के साफ होने लगे हैं। लेकिन चुनावों में जनता को लुभाने और कार्यकर्ताओं के लिए बूस्टर साबित होने वाले अभियान, पंचायत और सम्मेलनों में कांग्रेस ग्राउंड जीरो पर फिलहाल जीरो हैं, तो बीजेपी ने इलेक्शन प्लान पर अमल को लेकर बाजी मारी है।
दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जनता के बीच जाने के लिए कई प्लान तैयार किए थे। इसमें हिसाब दो अभियान, बेरोजगार सम्मेलन, पंचायत समेत बड़े कार्यकर्ता और जनता से जुड़े सम्मेलन जैसे चुनावी प्रोग्राम लांच किए थे। बैठकों में इनका खाका भी तैयार किया गया। इन प्लानिंग पर फिलहाल अमल कर पाने में कांग्रेस नाकाम रही। इधर, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब तक कुल छोटे बड़े 450 से ज्यादा इलेक्शन प्लानिंग पर अमल किया।
कांग्रेर पतन की ओर अग्रसर- भाजपा
इस मामले पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अब विपक्ष की भूमिका निभा पाने में भी नाकाम हो चुकी है। कांग्रेस बंद कमरों तक सीमित है। न तो नियत है, न ही उद्देश्य। हालात ऐसी है कि अब प्रदेश में कांग्रेस स्वतः ही हताश, निराश अब पतन होने की ओर अग्रसर हो चुकी है।
बीजेपी देखे अपना घर, राहुल गांधी की यात्रा पर अभियानों पर भारी
कांग्रेस ने बीजेपी के वार पर पलटवार किया। प्रदेश प्रवक्ता फिरोज सिद्दीकी ने कहा कि चुनावी अभियान हो या प्लानिंग। बीजेपी को कांग्रेस की नहीं चिंता नहीं करनी चाहिए। बीजेपी अपने अभियानों की चिंता करे तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा ही सब अभियानों पर भारी है। प्रदेश में राहुल की यात्रा में उमड़ा जन सैलाब इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस प्रदेश में कम से कम 10 से 15 सीटों पर जीत हासिल करेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक