इंदौर। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के कद्दावर मंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत लेते हैं. पटवारियों पर लगाम लगाना जरूरी है.

मध्यप्रदेश के राऊ विधानसभा से निर्वाचित विधायक जितेंद्र (जीतू) पटवारी कमलनाथ सरकार में उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री हैं. अपनी बेबाकी के लिए चर्चित जीतू पटवारी ने इंदौर में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पटवारियों को लेकर खरी-खरी कही. उन्होंने कहा कि सौ प्रतिशत पटवारी रिश्वत लेते हैं. पटवारियों पर लगाम लगाना जरूरी है. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को भी चेतावनी दी.