भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक हाई-प्रोफाइल दंपति (बंटी-बबली) को लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इंफोसिटी पुलिस ने इस चतुर दंपति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अनिल महांति और महिला का नाम हंषिता अभिलिप्सा बताया गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दंपति लोगों को धोखा देने और उनसे पैसे ऐंठने का काम कर रहा था. यह लोग अपने कथित हाई-प्रोफाइल संपर्कों का हवाला देकर लोगों को काम करवाने का झूठा आश्वासन देते थे. हालांकि, यह सभी दावे और आश्वासन पूरी तरह से फर्जी साबित हुए. दंपति के खिलाफ इंफोसिटी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ बीएनएस (BNS) की धारा 329(3), 319(2), 318(4), 62, और 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस दंपति ने कितने लोगों को ठगा और इसके पीछे की पूरी साजिश क्या थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक