शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal crime branch ) ने हाई प्रोफाइल शराब तस्करी ( high profile liquor smuggling) का भंडाफोड़ किया है। आरोपी लग्जरी कार से करती शराब की तस्करी करते थे। वहीं पुलिस को शक न हो इसलिए हमेशा महिला को अपने साथ कार में रखते थे। महिला भी शराब तस्करी में साथियों का भरपूर साथ देती थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 80 लीटर शराब और कार भी जब्त किया गया है। जब्त शराब की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 हजार रुपए है। पुलिस आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: शिवराज ने अरविंद केजरीवाल को कहा ‘मारीच’, बोले- यह स्वर्ण मृग, सुनहरे सपने दिखाकर गोवा को लूटने आया है 

दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि रिहान इन्टर नेशनल स्कूल बागमुगालिया रोड के सामने दो व्यक्ति और एक महिला सिल्वर रंग की कार में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने आए हैं।

इसे भी पढ़ेः इस लुटेरी दुल्हन से सावधान, कहीं आपको भी न कर दे कंगालः मंदिर में रचाई शादी फिर दो लाख के जेवरात और नकदी लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार 

इसके बाद एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। टीम रिहान इन्टर नेशनल स्कूल बागमुगालिया रोड के सामने पहुंचे, जहां एक सिल्वर रंग की कार आते दिखी। घेराबंदी कर सभी को पकड़ा। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम जसवंत सिह उर्फ सन्तू बताया।कार की ड्राइवर सीट के बाजू मे बैठी महिला से हमराह महिला पुलिस अधिकारी के पूछने पर अपना नाम पूनम लोधी बताया। वहीं कार की पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कुलदीप सिहं चैहान बताया।

इसे भी पढ़ेः कांग्रेसियों ने ‘दीपक’ को दिया जख्मः सीएम के पुतले को छीनने के दौरान झुलसे एसआई को दिल्ली किया गया रेफर, मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस ने इसके बाद कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से 7 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। शराब परिवहन करने और रखने के संबंध में दस्तावेज मांगे पर कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्ज से 80 लीटर शराब और कार जब्त कर लिया।

इसे भी पढ़ेः पति हर दिन जबरदस्ती करता था ‘एनल सेक्स’, दर्द से तड़पती पत्नी जब मना करती थी तो भूल जाता था सारी मर्यादा फिर रुम से दे रात तक चीखने और रोने की आती थी आवाजें

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus